ASANSOL-BURNPUR

गरीबों की सेवा में जुटा है तोदी दंपत्ति

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज ÷   कोरोनावायरस जैसी आपदा आने पर विभिन्न संस्थाएं विभिन्न पाड़ा मोहल्लो बस्ती में जाकर लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही है पीएन मालिया रोड के प्रमुख समाज सेविका सुशीला देवी अपने पति कैलाश तोदी तथा पूरे परिवार के सदस्यों के साथ गरीबों के लिए भोजन घर में तैयार करके अभूतपूर्व मिसाल कायम कर रहे हैं  l   

 सुशीला देवी ने बताया कि आपदा के ही संकट में इंसान को इंसान के काम आना चाहिए सभी लोगों को इस तरह का संकल्प लेने की जरूरत है तभी हम लोग इस विकट समस्या से समाधान पा पाएंगे l    उन्होंने बताया कि             गरीब असहाय लोगों के लिए घर में भोजन बना रहे हैं एवं फूड पैकेट बनाकर जरूरतमंदों   को दिया गया उन्होंने बतलाया कि गरीबों की मदद करते में जो आनंद एवं सकून की प्राप्ति होती है उस से बढ़कर कोई आनंद नहीं है घर बैठे प्रत्येक लोगों को इस तरह का सेवा मूल्य कार्य जरूर करना चाहिए l

riju advt

समाज सेविका सुशीला देवी के साथ पूरे परिवार के सदस्य भी इस नेक कार्य में उनका साथ दे रहे हैं उनके पुत्र प्रदीप एवं राजेश भी इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं l