ASANSOL-BURNPUR

जामुड़िया चैम्बर ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुडिया: जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज द्वारा आज आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन के चार नम्बर वार्ड की महिला सफाई कर्मचारियों को इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में शहर की सफाई रखने हेतु सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सभी सफाई बंधुओं को मिठाई, बिस्किट्स, पानी की बोतल, साबुन, मास्क आदि देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों और व्यक्तियों ने ताली बजाकर सभी सफाई बंधुओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जामुड़िया चैम्बर के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खैतान, महेश मेगोतिया, महेश साँवड़िया, सांवरमल मेगोतिया, शिबू बंसल, सुमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कैलाश साँवड़िया, राजेश शर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, चैम्बर के वरिष्ठ सदस्य और मोहमडन स्पोर्टिंग क्लब के उपसभापति मीर आज़म खान, चैम्बर के सामाजिक और साँस्कृतिक कार्यकर्म संजोजक प्रदीप डोकानिया, संदीप खैतान, रमेश मेगोतिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply