ASANSOL-BURNPUR

क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद लोगों को भेजा गया घर

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर: सालानपुर 

में ईसीएल रीजनल अस्पताल में 14 दिनों से क्वॉरेंटाइन पर रखे सभी लोगो को रविवार सुबह स्वास्थ जांच के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया। उन लोगो में सभी सालानपुर खुदका गाँव के निवासी थे जो लॉक डाउन से पहले बृंदावन, मथुरा घूमने गए थे।

लॉक डाउन फंस जाने के कारण वहां की प्रशासन ने बस से इन्हे वापस भेजा था। जिसके बाद उन्हें 30 मार्च को ऐतिहातन ईसीएल के रीजनल असपताल में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन पर रखा गया। पीठाक्यारी स्वास्थ केन्द्र के डॉक्टरों द्वारा इनका लगातार जाँच के बाद आज सभी के स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सभी लोग बहुत घर जाने को लेकर उत्साहित दिखे

सालानपुर के ईसीएल क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपा चटर्जी ने कहा की पिछले 14 दिनों से उन्हें यह रखा गया ओर उनकी जांच की जा रही थी। आज 14 दिन हो जाने के बाद भी सभी स्वास्थ है, किसी में भी कोरोना वाइरस का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया जिसके कारण उन्हें छोड़ दिया गया है और पूरे असपताल को सेनेटाइज किया जा है।

Leave a Reply