गरीबों की सेवा का बीड़ा उठाया अवधूत देवीदास संस्थान ने
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल शहर के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले बेसहारा एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन के दूसरे चरण के दौरान भोजन कराने की व्यवस्था अवधूत देवीदास संस्थान द्वारा की गई। महावीर मंदिर के समक्ष शनिवार शाम को अवधूत देवीदास संस्थान द्वारा अरुण शर्मा के नेतृत्व में गरीबों को भोजन कराया गया । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों की सेवा जारी रहेगी। इस दौरान मनीष भगत अभिषेक वर्मन राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।
Manav Seva Dal doing best, the great work by the blessings of Gurudev