डीएवी द्वारा गरीबों में बांटे गए राशन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज ÷डीएवी पब्लिक स्कूल के तत्वधान में रानी सर कोड़ा पाड़ा इलाके में जरूरतमंदों को राशन की सामग्री प्रदान की गई l मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुचारिता चटर्जी ने जरूरतमंदों को राशन की सामग्री प्रदान करते हुए कहा कि आपदा के इस संकट के समय में सभी लोगों को सेवा कार्य जरूर करने की जरूरत है अपने अपने क्षेत्र के इलाकों में जरूरतमंदों को अनाज की सामग्री प्रदान करना चाहिए ताकि उन्हें भोजन नसीब हो सके यही मानव धर्म है l
स्कूल मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ एस के बासु ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है वहीं लॉक डाउन के वक्त विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरतमंदों को राशन की सामग्री भी प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल एक महिला होकर समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है उसके लिए हम लोगों को गर्व है l इस मौके पर स्कूल के विभिन्न कर्मचारी ,अधिकारी उपस्थित थे l जरूरतमंद लोगों को चावल ,दाल, आलू एवं सरसों तेल प्रदान किया गयाl