सालनपुर देन्दुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंपैक्स फेरो लिमिटेड एक बार फिर मजदूरों ने लुक डाउन पर गेट के सामने अपनी वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन किया
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुरः
सालनपुर देन्दुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंपैक्स फेरो लिमिटेड एक बार फिर मजदूरों ने लुक डाउन पर गेट के सामने अपनी वेतन के लिए विरोध प्रदर्शन किया बताया जाता है कि 3 महीने से मजदूर लोगों को पेमेंट नहीं दिया गया जो अभी स्थिति पूरे देश में है लोक डाउन की वजह से मजदूरों लोगों की हालत खराब हो रही है उसी और मालिक को 3 महीने से बकाया पेमेंट नहीं दिया गया जिसे मजदूर गुस्सा कर विरोध प्रदर्शन किया
गेट के सामने कुछ हफ्ता पहले ही मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया था तभी मालिक ने कहा था 20 तारीख से 25 तारीख के अंदर में आप लोगों का पेमेंट कर दिया जाएगा जब आज मजदूर सुबह फैक्ट्री में गया तभी फैक्ट्री के मैनेजमेंट मात्र 15 सो रुपए हर मजदूरों को दिया गया तभी मजदूर फिर गुस्से में आकर विरोध प्रदर्शन किया मजदूरों लोग का कहना है कि इस महंगाई की घड़ी में 3 महीने की हम लोगों का बकाया पेमेंट नहीं किया गया और आज 1500 दिया गया मजदूरों का कहना है इस लोक डाउन के समय में और इस महीना की घड़ी में 15 सो रुपए में क्या होगा जिससे मजदूर गुस्सा होकर विरोध प्रदर्शन किया