ASANSOLधर्म-अध्यात्म

महावीर स्थान में चालीसा पाठ संपन्न, भक्तों ने किए 25000 पाठ

बंगाल मिरर, आसनसोल : :  आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से जीटी रोड स्थित महावीर स्थान में वार्षिक सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शनिवार को हवन एवं पूर्णाुति के साथ संपन्न हुआ। कोरोना संकट के कारण इस वर्ष भक्तों ने 25 हजार चालीसा पाठ ही किये। समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन से ही हनुमान चालीसा पाठ की शुरूआत की गयी थी। प्रत्येक वर्ष यहां भक्त हनुमान चालीसा में उत्साह के साथ शामिल होते थे। इस वर्ष कोरोना संकट के बाद भी भक्तों ने 25 हजार पाठ मंदिर में आकर किये। पाठ संपन्न होने पर हवन एवं पूर्णाहुति की गयी। इस दौरान समिति की ओर से बच्चू गुप्ता, प्रेम गुप्ता, प्रेम केसरी, कल्लू शर्मा, अभिषेक बर्मन, मनीष भगत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply