ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में गरीबों को राशन , कोरोना वीरो को सम्मान

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज    ÷टीएमसी नेता देवाशीष घोष के नेतृत्व में शुक्रवार को महावीर कोलियरी के रहने वाले लोगों को राशन की सामग्री प्रदान की गई श्री घोष ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के मेयर के निर्देश पर चलकर जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर मिला है माननीय मेयर के मार्गदर्शक पर चल कर हम निरंतर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं

करीब 500 लोगों को राशन की सामग्री प्रदान की गई है वहीं दूसरी ओर राम बागान के समाजसेवी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में विभिन्न अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं स्वीपर  को अनाज प्रदान किया गया श्री यादव ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाले इन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है अस्पताल में साफ सफाई रखना इनका कार्य होता है एवं लॉक डाउन के वक्त भी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं अन्य समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है l

Leave a Reply