ASANSOL-BURNPUR

आदिवासी परिवारों के बीच अनाज वितरण

बंगाल मिरर आसनसोलःइंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के दुर्गापुर डिविजनल कार्यालय के अंतर्गत जामुड़िया मण्डलपुर स्थित बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से आज पेट्रोल पंप के पास जादूडांगा आदिवासी  पाड़ा के साठ परिवारों को पंप से अनाज वितरण किया गया। अनाज में आलू, प्याज, सरसो तेल, सोयाबीन बड़ी और मसूर दाल दिया गया। साथ ही साथ सभी को मास्क और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी भी देकर समझाया गया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए क्या करना है और क्या नही करना है। बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के डीलर अजय कुमार खैतान ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान हमलोगों ने सभी के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है ताकि सभी को विशुद्ध पेयजल मिल सके। इसके अलावा पहले भी लगभग एक हजार मास्क और सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का वितरण किया गया है तथा सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ग्लव्स, मास्क, सेनेटाइजर आदि पहले से ही दिया जा चुका है और प्रतिदिन पंप को भी सेनेटाइज्ड करने के अलावा यहां आने वाली प्रत्येक गाड़ियों का भी सेनेटाइजेसन किया जाता है।

आज भी अन्न वितरण के समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान डीलर अजय कुमार खैतान के अलावा ट्रांसपोर्टर उज्ज्वल सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण रवानी, पंप के मैनेजर पिंटू गोराई, श्यामल कुमार मंडल, बिनोद, तथा पंप के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply