ASANSOL-BURNPUR

मेयर ने पार्षदों को साथ लेकर किया रेलपार का दौरा

बंगाल मिरर, आसनसोल: करोना संक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मेयर जितेंद्र तिवारी ने रविवार को रेलपार अंचल का दौरा किया। उनके साथ रेलपार के विभिन्न वार्डों के पार्षद भी शामिल थे । मेयर ने सभी को साथ लेकर  इलाकों में दौरा कर लोगों से स्थिति की जानकारी ली उसके साथ लोगों से अपील किया कि सभी कोरोना हराने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करोना को हराने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही है, उनकी इस लड़ाई में हम सब मिलकर साथ दें और कोरोना को हराएं। इस दौरान बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद हाजी नसीम अंसारी, पार्षद वसीम उल हक, पार्षद नूर रफत परवीन मौजूद थी।

riju advt

advt.