शराब बिक्री का फैसला घटिया
बंगाल मिरर आसनसोल:आसनसोल मेगासिटी सिटीजंस फोरम के शम्भु नाथ झा ने कहा कि चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार आज साबित कर दिया कि वो जनता के लिये नहीं , अपनी सत्ता लाभ के लिये सोचती है । सरकारों को शर्म नहीं आई कि लाक डाउन मे सबसे जरूरी उन्हें शराब ही नजर आई ।



जो शराब किसी का भला नहीं कर सकता और ना ही उसे पिये कोई मरा जा रहा है फिर कुछ राजस्व के लिये इतनी घटीया फैसला । अगर सरकार को राजस्व ही चाहिए तो मै दावे के साथ कह सकता हूं कि लाक डाउन के बाद इसी शराब की किमत को दोगुनी दामों मैं बेचा जाय तब भी लोग लाईन लगाकर लेंगे और ना ही कोई प्रतिवाद होगा और ना ही कोई राजनैतिक प्रदर्शन ।