ASANSOL

चेयरपर्सन के नेतृत्व में केन्द्र के खिलाफ टीएमसी का जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल ः पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ टीएमसी द्वारा चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में डिपोपाड़ा इलाके में प्रतिवाद जुलुस निकाला गया। जो  डिपोपाड़ा से शुरू होकर आसपास के    इलाको में घूमा। इस दौरानटीएमसी नेता रिंटु गांगुली, संजय साव, चंदन महतो, बाबन चटर्जी, लल्ला सिंह, गोलू गुप्ता     समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 


इस दौरान चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीतियों को सहते-सहते भारत की जनता परेशान हो गई है। हर मामले में केंद्र सरकार विफल रही हैं। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है। युवाओं ने रोजगार पाने का सपना बिल्कुल छोड़ दिया है। एक -एक कर सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है।

Leave a Reply