ASANSOL-BURNPUR

दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा कमेटी गरीबों में लगातार बाँट रहा राशन

बंगाल मिरर आसनसोल  सार्वजनिक दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा, महावीर स्थान, जी‌.टी.रोड, आसनसोल द्वारा 110 जरूरतमंद परिवारों को 5 दिन का राशन मोहिसीला ग्राम में प्रदान की है राशन में चावल,दाल,आलु आदि वस्तु ग्रामवासियों के घर-घर पहुंचा कर आई । राशन पाकर समस्त ग्रामवासियों के चेहरे में खुशी आ गई । राशन वितरण का कार्यक्रम विगत एक महीना से निरंतर चल रहा है एवं आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा । हमारी संस्था जरूरतमंद को सदैव सेवा प्रदान करती रहेंगी ।

इस आयोजन को पुरा करने में कामेटी के अध्यक्ष श्री संजय भकत, श्री सोमनाथ गोराई, श्री रविन्द्र पंसारी,  श्री जगदीश बागड़ी, सचिव श्री अरविंद साव, कोषाध्यक्ष श्री विवेक वर्णवाल, अंकित खेतान, श्री दिलबाग गंभीर, श्री अनिल भगत, श्री पारस सोनकर, श्री आशीष भगत, श्री नीरज साहा, श्री अतुल दास, श्री विशाल जालान , श्री प्रदीप वर्णवाल, श्री सुरेन्द्र वर्णवाल, श्री विवेक खेतान, श्री शंकर भगत, आदि सदस्यों की सहयोगिता से सम्पन्न हो सका ।

लाॅकडाउन में संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है । संस्था नित्य निरंतर ऐसी कार्य करती रहेंगी । हमारी संस्था सालभर सामाजिक कार्य में अग्रणी रहती है ।

Leave a Reply