महिला फुटबॉलर की मदद को पहुंचे जितेंद्र तिवारी
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, रूपनारायणपुर: भारतीय फुटबाल टीम अंडर-17 की खिलाड़ी अद्रिजा सर्खेल को लॉकडाउनमें हो रही परेशानी की सूचना मिलने के बाद राज्य के क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास के निर्देश पर आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष उसके घर मदद के लिए पहुंचे । उसे 3 महीने के लिए राशन, फल, ड्राई फ्रूट, हॉरलिक्स आदि दिया । इसके साथ ही ₹11000 का नगद आर्थिक अनुदान भी दिया ।
मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अद्रिजा से संबंधित समाचार मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री ने क्रीड़ा मंत्री को इसे गंभीरता से लेकर देखने को कहा था, जिसके बाद मुझे यहां भेजा गया है, अद्रिजा अपने घर की बेटी है, वह आसनसोल ही नहीं पूरे बंगाल के लिए गौरव है वह पूरे देश का भी प्रतिनिधित्व कर रही है। यहां उनके परिजनों से भी मिला, कोच से मिला काफी अच्छा लगा । भविष्य में उसे जो भी आवश्यकता होगी हमलोग उसे हरसंभव मदद करेंगे। इस दौरान पार्षद अमित तुलसियान ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान आदि मौजूद थे।