रामाकृष्णन फाउंडेशन की ओर से बाटे गये रमजान किट
बंगाल मिरर आसनसोल: आसनसोल रेलपार स्थित श्रीनगर सामुदायिक भवन शनिवार को सामाजिक संस्था रामाकृष्णन फाउंडेशन की ओर से लगभग 600 जरूरतमंद रोजेदारों को रमजान किट प्रदान किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी नियम का पालन पर विशेष ध्यान रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने अपने हाथों से सभी जरूरतमंद लोगों में रमजान किट वितरण किया।
फाउंडेशन की प्रमुख सीके रेशमा रामाकृष्णन ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं लॉक डाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद भी की गई है लॉक डाउन में जो रोजेदार है उन्हें परेशानी ना हो इसके लिए रमजान किट वितरण किया गया है