ASANSOL-BURNPUR

हाकर यूनियन का पुनर्गठन कल्याण बने अध्यक्ष प्रदेश सचिव

बंगाल मिरर आसनसोल:  आईएनटीटीयूसी से संबद्ध आसनसोल संवाद पत्र विक्रेता एसोसिएशन की कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस समिति का अध्यक्ष वरिष्ठ यूनियन नेता कल्याण दास गुप्ता को बनाया गया है। तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण दास गुप्ता एवं सचिव प्रदीप सिंह के साथ बैठक की । जिला अध्यक्ष को नई कमेटी की सूची सौंपा ।

जिसे आईएनटीटीयूसी की अध्यक्ष दोला सेन को भेजा गया है। नई कमेटी में किशुन मिश्रा, कृष्णा सिंह, अजय सिंह को उपाध्यक्ष, लक्ष्मण साव, सोमनाथ सेन को सहायक सचिव, सिंटू दास को कोषाध्यक्ष पतीक माजी, असित राय, प्रेम लाल उपाध्याय को संगठन सचिव, महादेव बनर्जी, गंगा रजक,  मिथिलेश तिवारी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष कल्याण दास गुप्ता ने कहा कि यह यूनियन 1999 से हाकरो के लिए सक्रिय है । इसको पुनर्गठित किया गया है, ताकि हाकरो के हित को लेकर और बेहतरर कार्य किया जा सके।

Leave a Reply