अन्नपूर्णा के दूसरे चरण के अंतिम दिनप्रवासी श्रमिकों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था
दिल्ली मुंबई गुजरात वह लोग अपने घर वापसी बहुत कठिनाई की करके आए और हम लोग बंगाल और झारखंड के सीमा पर प्रतिदिन माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उनकी आदेश में दोपहर की मजदूर लोगों को भोजन प्रदान करते थे कुल्टी बंगाल प्राऊड माता की टीम की ओर से हर संभव श्रमिक प्रवासी मजदूर लोगों के दोपहर की भोजन जरूरतों मन दो लोगों को दिया जाता था मजदूर लोगों का कहना है कि जितना और कोई राज्य नहीं के उतना हम लोग के बंगाल राज्य हम लोगों को बहुत मदद किए जो बंगाल और झारखंड के सीमा पर आकर जब हम लोग किसी तरह बंगाल की सीमा पर पहुंचते थे तब हम लोगों को बंगाल राज्य से माननीय मुख्यमंत्री के ममता बनर्जी के बहुत मदद मिली जैसे बस की सुविधा अन्य अन्य राज्य में बसों द्वारा पहुंचाना मुर्शिदाबाद मालदा 24 परगना और विभिन्न राज्य में पहुंचाना और भी सुविधा करना जैसे खाना दोपहर का भोजन और चिक हेल्थ चेकअप करके हम लोगों को अपने राज्य और घर बसों द्वारा पहुंचाया जा रहा है हम लोग बहुत तृणमूल कांग्रेस की आभारी है
ग्रीवांस सेल चेयरमैन कर्नल दिप्तंगशु चौधरी कभी कहना कि मजदूर लोगों से जब हमने बात किया वह लोग बहुत खुशी दिखाएं की अपने राज्य बंगाल में बहुत हम लोगों की मदद की जिससे हम लोग बहुत खुश हुए विभिन्न स्थान और राज्य से हम लोग आ रहे थे लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं की लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल में सभी बहुत ही सुविधा और लाभ मिला कुल्टी के , नवनिर्वाचित संयोजक पार्षद प्रेमनाथ साव इस दुख की घड़ी में बहुत मजदूर लोगों की साथ दिए जब भी पता चला बंगाल और झारखंड के सीमा पर मजदूर भूखे प्यासे तभी प्रेमनाथ साव उनको मदद पहुंचाई और बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास एम एम सी पूर्णाशी रॉय और एम.एम.आई. सिमी हाशिम सहित और भी प्रमुख हस्तियां थे आदि टीएमसी के अनेक कार्यकर्ता थे