ASANSOL-BURNPUR

व्यवसाय करने के साथ बरते सतर्कता : शम्भुनाथ झा

बंगाल मिरर आसनसोल :   आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के  पूर्व सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा कि   जिस तरह बाजार खुलने से हम सभी व्यवसायी वर्ग उत्साहित हैं उसी तरह कोरोना वायरस भी अपना पैर पसारना आरम्भ कर दिया है । हम सभी ओरेंज जोन से ग्रीन जोन मे जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन परिस्थिति अगर इसी तरह बिगड़ी तो हम सभी बहुत जल्द रेड़ जोन की ओर अग्रसर होने के लिये बाध्य हो जायेंगे । सतर्क रहना निहायत ही जरूरी है । खुद भी सतर्क रहें और दुसरे को भी सतर्क करें । 

 

Leave a Reply