चित्तरंजन रेलनगरी में पहली कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत और 27 मई से 28 तक चितरंजन रेल इंजन कारखाना जीएम ऑफिस बंद करने का एक निर्देश जारी किया गया
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि,सालानपुर:
किले की तर्ज़ पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दंभ भरने वाली चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) कस्तूरवा गांधी अस्पताल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है ख़बर चिरेका प्रशासन को मिलते ही महिला के 16 नम्बर स्ट्रीट को सील कर दिया गया है, उसके घर के सदस्यों को होम कोरेंन्टाइन कर दिया गया है
उसके बाद सुनो नंबर स्टेट को आज सैनिटाइज किया गया चितरंजन के प्रशासन की ओर से और एक डर का माहौल चितरंजन वासियों लोगों मैं हो गई है और 27 मई 28 तक चितरंजन के रेलवे जीएम ऑफिस बंद करने का एक निर्देश किया गया और जीएम ऑफिस को सेनीटाइज किया गया है