PANDESWAR-ANDAL

कोरोना में भगवान ले रहे परीक्षा, क्षमता के अनुसार करें सेवा ः जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, पांडेश्वर ः पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के फूलबागान इलाके में मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबों को राशन वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि विधायक जितेन्द्र तिवारी के हाथों गरीबों को राशन वितरण की शुरूआत की गयी। इस दौरान विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आप सारे लोग काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं, मैं आपके पास एक अनुरोध लेकर आया हूं, ईश्वर कभी-कभी परीक्षा लेते हैं, हमारे पास जो भी है, ईश्वर का दिया हुआ है, ईश्वर किसी को ज्यादा देते हैं, तो किसी के पास जरूरत से भी कम है। ईश्वर के दूसरे संतान, जिसके पास जरूरत के मुताबिक संसाधन नहीं है, हम ईश्वर से सिर्फ लेते रहेंते है या जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं, इसकी परीक्षा भगवान ले रहा है। जिसके बाद क्षमता है, वह अपने आसपास के जरूरतमंद को बिना प्रचार के भोजन करायें। चुपचाप दोपहर एवं रात को एक टिफिन में खाना भरकर एसे लोगों के घर में पहुंचा आइये। जिसकी जितनी क्षमता है, वह उतने लोगों को खिलाइये, आप जो खाते है, वहीं उसे भी खिलाइये। यह कार्य दिखाने के लिए बल्कि चुपचाप कीजिए। हमारे पास जो भी है, ईश्वर का दिया हुआ है, इसलिए इस पर अहंकार करने की जरूरत नहीं है। आप भगवान को जितना देंगे, भगवान आपको उससे अधिक देगा। वहीं इससे आपके संतान भी देखकर खुश होंगे तथा संस्कार सीखेंगे। यह काम कर हमलोग अपने जीवन में खुशहाली महसूस करेंगे। इस दौरान बीर बहादुर सिंह समेत अन्य मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *