पद्मावती मंदिर में साप्ताहिक नर-नारायण सेवा की शुरूआत
राहुल तिवारी, बंगाल मिरर, पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला स्थित पद्मावती मंदिर में मां पद्मावती कर्मचक्र सेवा समितिद्वारा प्रत्येक सप्ताह गरीबों के लिए नर-नारायण सेवा की शुरूआत शनिवार से की गयी। इसकी शुरूआत विधायक जितेन्द्र तिवारी ने की। मां पद्मावती कर्मचक्र सेवा समिति की ओर से विधायक को सम्मान में दिये जानेवाले गुलदस्ता आदि के बदले गरीब व्यक्ति को वस्त्र दिया गया। समिति की ओर से कहा गया कि विधायक जितेन्द्र तिवारी के प्रयास से यह सेवा शुरू की गयी है। प्रत्येक शनिवार को यहां लोगों को खिचड़ी का प्रसाद दिया जायेगा। वहीं विधायक को सम्मानित करने के लिए दिये जानेवाले गुलदस्ता, दुपट्टा आदि के बजाय उस राशि का इस्तेमाल गरीबों के सेवा के लिए किया जायेगा। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने समिति द्वारा साप्ताहिक नर-नारायण सेवा शुरू किये जाने की सराहना की। इस दौरान प्रधान बीर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।