राजेंद्र प्रसाद खैतान “कैट” के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह रानीगंज। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की वीसी( वीडियो कॉन्फ्रेसिंग)पर हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम )में देश के सभी राज्यों से कैट केआजीवन सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी श्री निकलेश ठक्कर जी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार आगामी 2 वर्ष के लिए वर्ष 2020 – 22 के लिए श्री बी सी भर्तियां जी (नागपुर) को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री प्रवीण खंडेलवाल (दिल्ली) को राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री तथा राजेंद्र प्रसाद खैतान ( पश्चिम बंगाल) को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचित घोषित किया गया ।













