ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज की सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियंका वर्णवाल ने उद्योगों की छूट को लेकर कि सरकार से अपील

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह रानीगंज :

उद्योगों को 35% की कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी प्रदान किए जाने, बिजली बिल में ड्यूटी के अलावा 25 परसेंट की और छूट दिए जाने, श्रमिक कानून में रियायत किए जाने, बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण  पर उद्योगों को 30% की सब्सिडी दिए जाने, नए उद्योगों को बिना किसी स्टांप ड्यूटी के भूमि आवंटित किए जाने तथा नए उद्योगों को दी जाने वाली इंसेंटिव को वर्तमान इंडस्ट्रीज के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण पर दिए जाने, की मांगों को लेकर 

 द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को   अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान औद्योगिक नीति में कुछ और प्रोत्साहन घोषित किए जाए। जिसके लिए पश्चिम बंगाल और त्वरित गति से औद्योगिक विकास की ओर देश विदेश से स्थानांतरित होने वाले उद्योगों को अपने देश में आकर्षित की जा सके। साथ ही साथ नई औद्योगिक नीति पर विचार करने हेतु एक उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें मंत्रियों के समूह,संबंधित विभागों के प्रिंसिपल,सेक्रेटरी के अलावा बंगाल के कुछ प्रतिष्ठित व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया उनके इन सुझावों पर कार्यवाही की जाए ताकि  राज्य सरकार के नेतृत्व में ही शुरू हुए एक नए बंगाल के सृजन को और गति मिल सके।

Leave a Reply