ASANSOL-BURNPUR

महावीर सेवा समिति ने गरीबों में बाटा अनाज

बंगाल मिरर आसनसोल, राहुल तिवारी: महावीर सेवा समिति वेेेेलफेेेयर ट्रस्ट  की तरफ़ से गरीबो में खाद्य समग्री वितरण कििया गया ।  लगातार लाकडाउन के कारण लोगो के पास खाना खाने के लिए जो इनकम का जरिया था वह बंद हो गया जो लोग रोज कमाते थे रोज खाते थे उनको भूखों मरने की नोबत आ गई है इन्ही लोगो के बीच आसनसोल महावीर समिति की तरफ़ से इस दिन किया गया एक सप्ताह का रासन वितरण जिसे लोगो को असुविधा ना हो और अपना पेट गरीब जनता भर सके। इस दौरान विशिष्ट समाजसेवी सुब्रत चटर्जी बुलू दा, अंजनी बर्मन आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *