नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए किया दौरा
बंगाल मिरर, रेलपार आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार के विभिन्न हिस्सों में नशीले पदार्थों की बिक्री होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर और जहांगिरि मोहल्ला पुलिस फााड़ी प्रभारी तन्मय राय ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया । इस दौरान अरबाज अली, मोहम्मद नैयर, मोहम्मद अयाज, महमूद मास्टर दीपक गुप्ता, संजय साहा भी साथ थे बोरोोोो चेयरमैन गुलाम सरवर ने बताया त कि लोगों ने शिकायत की है कि जहांगिरी मोहल्ला के विभिन्न गलियों में हाजी नगर ओके रोड गुलजार मोहल्ला कसाई मोहल्ला 7 नंबर प्लेटफार्म के आसपास इलाकों में नशीले पदार्थ की बिक्री कुछ लोग कर रहे हैं जिसके कारण युवा पीढ़ी इसके चपेट में आ रही है पुलिस ने इन सब इलाकों को देखा और आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।