मैनुल हक ने लिया प्रभार, किया गया स्वागत

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज   –      नीमचा पुलिस फाड़ी के नए प्रभारी मैनुअल हक का स्वागत ग्रीन क्लब के तत्वाधान में किया गया।   संस्था के पदाधिकारी गणेश साव एवं प्रकाश चंद्र ने पुलिस अधिकारी को पुष्प एवं उत्तरी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनका स्वागत किया   । संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि मैनुल हक कुछ महीनों पूर्व भी रानीगंज के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी के इंचार्ज थे वे ऐसे पुलिस अधिकारी है जहां भी जाते हैं अपराध जगत पर पूरी तरह अंकुश लग जाता है एवं उनका स्वभाव सरल एवं मिलनसार है इसलिए उन्हें यहां की जनता बहुत प्यार करती है सामाजिक कार्यक्रमों में वे बहुत आगे रहते हैं।    इस मौके पर पुलिस अधिकारी श्री हक ने बताया कि यहां की जनता ने उनके ऊपर विश्वास किया एवं निरंतर जनता का सहयोग उन्हें मिलता रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने से 24 घंटे लोगों की सेवा एवं मदद के लिए तत्पर रहेंगे ।

riju advt