भारत स्काउट गाइड ट्रैफिक ग्रुप को मानवाधिकार संगठन ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर आसनसोल:जंग ए कोरोना में सराहन कार्य करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड पूर्व रेलवे के ट्रैफिक ग्रुप को ह्यूमन राइट आर्गनाइजेशन आफ इंडिया द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। मानवाधिकार संस्था पश्चिम बर्द्धमान जिला के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष सुदीप पांडेय ने स्काउट एंड गाइड ट्रैफिक ग्रुप पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्काउट एंड गाइड ट्रैफिक ग्रुप की पूरी टीम सक्रियता से जुटी रही। इस दौरान इनलोगों ने गरीबों में भोजन वितरण किया। इसके साथ ही संक्रमण रोकने के लिए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर आदि बांटे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजेशन भी किया। इस दौरान रमेश रजक, पूजा प्रसाद, कौशल कुमार सिंह, लखी कुमारी, गजेन्द्र साव, नीलश्री मंडल, मीठू पांडा, जयप्रकाश रजक आदि मौजूद थे।
https://amzn.to/2Yjcg4g