शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोमबत्ती जुलूस
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सलानपुर*
सलानपुर ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज गालवाल में शहीद हुए 20 जवानों को याद करने के लिए सालनपुर ब्लॉक में मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला। सलानपुर प्रखंड के अल्लाड़ी मोड से रूपनारायणपुर मोड तक जुलूस निकाला गया।
इस दिन, सलानपुर ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी ने शहीद सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर, राष्ट्रगान गाकर और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा, जुलूस ने आज सभी चीनी सामानों का बहिष्कार करने की शपथ ली।
इस संदर्भ में, सालानपुर ब्लॉक के भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा कि गालवाल के 20 सैनिकों की याद में अल्लादी से रूपनारायणपुर तक एक मोमबत्ती जुलूस का आयोजन किया गया था। आज हमने सभी चीनी सामानों का बहिष्कार करने और सभी सामान्य लोगों का बहिष्कार करने की शपथ ली है।
जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष गोपाल राय, मनोज तिवारी, शुभाशीष भट्टाचार्य ने भाग लिया।
मोबिन खान, बादल पाल, मुनमुन भट्टाचार्य, बिप्लब मरांडी, बबन मंडल और कई भाजपा के पार्टी के और कार्यकर्ता थे