पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने रस्सी से खींची कार, किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी,आसनसोल: : देश भर में पिछले 19 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद चहुँओर इसकी आलोचना और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया गया।
इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन को रस्सी से बांध कर उसे खिंचते हुए पश्चिम बर्दवान जिला शाषक कार्यालय तक पहुंचे। यही नही इन लोगो ने मोटरसाइकिल को भी धक्का देकर ले जाने के साथ ही अब साईकिल और हाथ रिक्शा को लेकर यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उसके बाद अब वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसनसोल स्थित पश्चिम बर्दवान जिला शाषक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए प्रवाशी मजदूरों को नौकरी सुर आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।