एसबीएसटीसी चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु को किया सम्मानित
बंगाल मिरर आसनसोल: साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनाए जाने पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी को बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में सोमवार को सम्मानित किया गया अड्डा गेस्ट हाउस में गुलाम सरवर के नेतृत्व में कर्नल को शॉल ओढ़ाकर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया इस दौरान पार्षद हाजी नसीम अंसारी तृणमूल नेता समीर खान दीपक गुप्ता संजय साहा फरहाद मलिक आदि मौजूद थे।