ASANSOL

मंत्री ने पूर्वाशा कालोनी में शेड का उद्घाटन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्वाषा कॉलोनी में स्थित एक काली मंदिर के समक्ष एक शेड का आज उद्घाटन किया गया । युवा नेता चंकी सिंह की पहल पर राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक ने इस शेड का निर्माण करवाया। आज मंत्री श्री घटक ने उद्घाटन किया ।

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एम एम आई सी गुरदास चटर्जी पार्षद मौमिता विश्वास अनिर्बान दास, दीपक रुद्रा, रविपाल आसी, सीतू रूद्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि पूर्वाषा कॉलोनी में स्थित काली मंदिर के सामने कोई शेड नहीं था जिससे काली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था विशेषकर जब यहां पूजा का आयोजन किया जाता था और भोग का आयोजन होता था ऐसे में लोगों को खुले आसमान के नीचे बैठकर भोग ग्रहण करना पड़ता था इसके अलावा जब भी यहां कोई धार्मिक कार्यक्रम हुआ करते थे तब भी शेड के न रहने से लोगों को दिक्कतें पेश आती थी इसी के मद्देनजर  इस शेड का निर्माण करवाया ।

Leave a Reply