ASANSOL

एआइएचआरसी ने कर्नल दीप्तांशु को दिया कोरोना योद्धा सम्मान

बंगाल मिरर, आसनसोल ः साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के चेयरमैन सह तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दिप्तांशु चौधरी को  covid -19 के काल मे उनके द्वारा समाज के प्रति महत्वपूर्ण  योगदान के लिए ऑल इंडिया ह्यूमन राईट्स के तरफ से कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। काउंसिल चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी ने कर्नल को मानपत्र तथा शाल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के नायक कर्नल दीप्तांशु चौधरी को सम्मानित कर  हमलोग गर्व महसूस कर रहे हैं ।