डॉक्टर्स डे पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान
राहुल तिवारी, बंगाल मिरर, आसनसोल : बुधवार को डॉक्टर्स डे पर विभिन्न अंचल में विभिन्न संगठनों द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब आफ रॉयल बंगाल की टीम ने विभिन्न हिस्सों में जाकर चिकित्सकों को सम्मानित किया। क्लब की ओर से उज्जवल राय, तरुण राणा, सौम्य चौधरी के नेतृत्व में रोटरी रॉयल बंगाल की टीम ने चिकित्सकों, पुलिस एवं अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
वहीं भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष सह पार्षद आशा शर्मा के नेतृत्व में आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास, डा. एके राय, डा. एके घोष, डा. एके पंडित, डा. कादिर, डा. जिशान, डा. सुदीप बनर्जी आदि चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। मौके पर सुजीत ठाकुर, विपिन पासवान, रीना मोदी, शुक्ला राजा, अंशुमन यादव आदि मौजूद थे।
कारवां एवं वार्ड 55 के युवा टीम ने संयुक्त रूप से दानिश अजीज के नेतृत्व में कुमारपुर एवं गोपालपुर अंचल में डा. वीबी गुप्ता, डा. दिनेश अग्रवाल, डा. शेख शाहजहां, डा. ए रहमान, डा. एनके साहा आदि को सम्मानित किया।