ASANSOL-BURNPUR

जी 24 घंटा के पत्रकार बासुदेव चटर्जी को कोरोना योद्धा सम्मान

राहुल तिवारी, बंगाल मिरर, आसनसोल: रोटरी क्लब आफ आनसोल ग्रेटर के वर्ष 2020-21 के नयी कार्यकारिणी के शपथग्रहण के साथ ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। समारोह बुधवार को पार्वती हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर की कार्यकारिणी 2020-21 की अध्यक्ष ताप्ती दासगुप्ता एवं सचिव चंदन मुखर्जी चुने गये।

क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष एके शर्मा ने नये अध्यक्ष को पदभार सौंपा। कोरोना संकट के दौरान सेवा करने के लिए जी 24 घंटा के पत्रकार बासुदेव चटर्जी जिला अस्पताल के डा. नीलांजन चटर्जी, डा. शुभोजीत दत्ता, नर्स सुधा मल्लिक, सुप्रिया चटर्जी एवं दो पुलिस अधिकारियों को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सचिन राय, रोटरी के पूर्व जिलापाल डा. रिन्टू गुहा नियोगा, सहायक जिलापाल मंदीप सिंह लाली, पूर्व सचिव देवज्योति मुखर्जी आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply