ASANSOL

गारूई नदी के ड्रेजिंग का कार्य शुरू, समस्या के स्थायी समाधान का भी हो रहा प्रयास ः मेयर

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः आसनसोल शहर के रेलपार इलाके में बरसात के मौसम में गारूई नदी में बाढ़ की स्थिति न हो इसके लिए नगरनिगम और राज्य के सिंचाई विभाग ने संयुक्त रूप से नदी के ड्रेजिंग का कार्य शुरू किया है। इसके साथ ही समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इस लेकर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि  रेलपार अंचल में भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो जाता था।

नगरनिगम और सिंचाई विभाग ने मिलकर गारूई नदी के ड्रेजिंग का कार्य शुरू किया है। यह कार्य होने के बाद यह समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। इसके स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।


Leave a Reply