7 जुलाई तक समस्याओं की सूची जमा करें चैंबर
बंगाल मिरर, आसनसोल ः
आज वीडियो कांफ्रेंस द्वारा डीआइसी अधिकारियों के साथ विभिन्न चेम्बर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सभी चैंबर कामर्स के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वन, दमकल, एडीडीए, नगरनिगम, बीएलआरओ व अन्य विभागों में जो भी आवेदन लम्बित है इन सब की सूची तय्यार कर एक विशेष प्रकार की एक्सेल सीट फार्मेट में डीआइसी को 7 जुलाई के पहले मेल द्वारा भेज दी जाय । इसके बाद अलग अलग डिपार्टमेंट के साथ बात कर के सारे लम्बित मामलों का निष्पादन किया जाएगा ।
ज्ञात रहे कि आज बुलायी गयी मीटिंग के पहले ही एक्सेल सीट फार्मेट सभी चमबेर को भेज दी गयी थी , लेकिन सिर्फ़ रानीगंज और पीबीडीसीसीआई ने ही इसका जवाब दिया , इसी कारण आज बात आगे नहीं बढ़ सकी । अब पुनः सब चैंबर को आग्रह किया गया की 7 जुलाई के पहले अगर सब अपनी अपनी सूची तय्यार कर जमा करा दे तो बात आगे बढ़ सकती हैसभी से आग्रह किया गया की केंद्र सरकार द्वारा चालू की गयी उद्योग आधार वेबसाइट पर सब अपनी अपनी एकाई का रजिस्ट्रेशन करे । प्रवासी मज़दूर को नौकरी देने में पीबीडीसीसीईऔर क्रेडाई प्रथम व द्वितीय श्रेणी में है। इस दौरान पीबीडीसीसीई के जगदीश बागड़ी, सुभाष अग्रवाल, क्रेडाई से सुब्रत चटर्जी बुलु दा, रानीगंज चैंबर के संदीप भालोटिया, सीमेंट मैन्य़ूफैक्चर्रस एसोसिएशन के रवि मित्तल, पवनगटुगुटिया, नियामतपुर से सचिन बालोदिया आदि थे। डीआइसी के उप महाप्रबंधक शुभेंदु विश्वास ने संबोधन किया।