RANIGANJ-JAMURIAराजनीति

जिला उपाध्यक्ष बनने पर सोहराब अली सम्मानित

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ः पश्चिम बर्दवान जिले का टीएमसी वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर रानीगंज के रोनाई शरीफ क्षेत्र के लोगों ने मोहम्मद सोहराब अली को सम्मानित किया गुरुवार की देर शाम को रानीगंज के रोनाई इलाके में रानीगंज के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब अली को पश्चिम बर्दवान जिले का टीएमसी  वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया टीएमसी नेता मनोवर खान ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर श्री जितेंद्र तिवारी ने मोहम्मद सोहराब अली को पश्चिम बर्दवान जिले का वाइस प्रेसिडेंट बनाकर रानीगंज वासियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा दिया है मोहम्मद सोहराब अली के नेतृत्व में रानीगंज टीएमसी संगठन को काफी मजबूत बनाया जा सकेगा इस मौके पर मोहम्मद सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज के समस्त वार्ड टीएमसी संगठन की तरफ से प्रतिदिन उन्हें सम्मानित किया जा रहा है वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

Leave a Reply