राजनीति

ममता का एेलान 2021 में विधायकों को ही मिलेगा टिकट, सप्ताह भर टीएमसी का आन्दोलन कार्यक्रम जारी किया

बंगाल मिरर, कोलकाता, सौरदीप्त सेनगुप्ता ः तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के विधायकों, जिलाध्यक्षों तथा पदाधिकारियों के साथ वर्चु्अल बैठक में स्पष्ट कर दिया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी विधायकों को ही फिर से मैदान में उतारेगी। हालांकि जिन सीटों पर टीएमसी के विधायक नहीं है, वहां को लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की। विधायकों को ही टिकट देने का फैसला ममता का कूटनीतिक फैसला माना जा रहा है, ताकि कोई भी विधायक रूठकर अन्य पार्टी में न जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सप्ताह भर के लिए आन्दोलन कार्यक्रमों की घोषणा भी की। इसके साथ ही इस बार एेतिहासिक शहीद दिवस पर वर्चुअल रैली का आयोजन होगा।

06 जुलाई 2020 (सोमवार) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बूथ स्तर पर प्रतिवाद जुलूस / धरना।


07 जुलाई 2020(मंगलवार) – रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन

08 जुलाई 2020(बुधवार ) – रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपने घर के बाहर परिजनों तथा पार्टी समर्थकों के साथ धरना पर बैठें।

09 जुलाई 2020(गुरुवार) – कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में बूथ स्तर पर प्रतिवाद जुलूस / धरना।

10 जुलाई 2020(शुक्रवार) – को-आपरेटिव बैंकों को बंद किये जाने का विरोध करें।

11 जुलाई  से 13 जुलाई 2020( शनिवार से सोमवार तक) – राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर बूथ स्तर पर जागरूकता अभियान चलायें।

21 जुलाई 2020( मंगलवार) – बूथ स्तर पर ध्वजारोहण करें तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दें(दोपहर 1 से 2 बजे तक)

Leave a Reply