ASANSOLराजनीति

टीएमसी माइनॉरिटी सेल का प्रतिवाद जुलूस 9 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल जिला कमेटी द्वारा आगामी 9 जुलाई को आसनसोल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जुलूस का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर जिला चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में कुल्टी के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ताओं को लेकर सभा की गयी। बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने कुल्टी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 9 जुलाई को जुलूस में बड़ी भागीदारी होगी। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ में लगातार आन्दोलन करने की जरूरत है।

इस दौरान कुल्टी ब्लाक संयोजक सह पार्षद प्रेमनाथ साव, पार्षद नसीम अंसारी, तनवीर आलम आदि मौजूद थे। वहीं सोमवार को बर्नपुर में गुरुद्वारा कमेटी के लोगों के साथ उन्होंने बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। जुलूस में जिले के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Leave a Reply