PANDESWAR-ANDAL

एसबीएसटीसी चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु को लाउदोहा में किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लाउदोहा ब्लॉक द्वारा एसबीएसटीसी का चेयरमैन नियुक्त होने पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । यहां विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी एवं कार्यकर्ताओं ने कर्नल दीप्तांशु चौधरी को सम्मानित किया । विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कर्नल साहब सादगी एवं निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए दीदी उन पर भरोसा करती हैं। वह हम लोगों के इतने करीब हो गए हैं, इसके बाद भी वह उनका जो जिला के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी है उसे बखूबी निभा रहे हैं ह उनके दुर्गापुर में रहने से हम लोगों को काफी लाभ होगा। वह हमें और ज्यादा समय दे पाएंगे । हम लोग उनके अनुभव का इस्तेमाल कर संगठन को और मजबूत बनाएंगे। कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि मैं आपका अपना हूं इसलिए सम्मान की बात ना करें आपका प्यार पाकर मैं अभिभूत हूं आप के विधायक जितेंद्र तिवारी ने बीते तीन-चार महीनों में जो लगातार संकट के समय लोगों की मदद की है वह सराहनीय है इसी तरह दीदी से प्रेरणा लेकर हम सभी को बूथ स्तर पर कार्य करने की जरूरत है ताकि 2021 में हम लोग दीदी को फिर से मुख्यमंत्री बना सकें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए 50 से भी अधिक योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ गरीब जनता को मिल रहा है हमें उनके द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार घर-घर करना है उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार इस अंचल की जनता के लिए कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *