जिले में मिले 6 कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन नहीं, फैलायी जा रही अफवाह
बंगाल मिरर, आसनसोल ः पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल एवं दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों में 6 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 हो गयी है। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार जिले में 7 जुलाई को 6 नये संक्रमित पाये गये। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की सक्रिय संख्या 26 से बढ़कर 32 हो गयी है। वहीं जिले में कहीं भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूची वायरल हो रही है। जिसके कारण लोगों के बीच आतंक फैल रहा है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।