ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में अभिजीत घटक ने बाँटे फुटबॉल

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:बांग्लार गर्बो ममता के तहत जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक एक के चाकदोला मोड़ इलाके मे तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रुप से जामुड़िया विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के कोआर्डिनटेर अभिजित घटक उपस्थित थे । इस मौके पर चार स्थानीय क्लबो को फुटबाल बांटा गया। साथ ही 120 लोगों को खाद्य पदार्थ दिये गये। इस मौके पर अभिजित घटक के अलावा पुतुल बैनर्जी,गोपीनाथ पात्र,बहादुरपुर पंचायत के प्रधान सन्जुला रुइदास,उपप्रधान जयदीप सिन्हा,संदीप सिन्हा,आदित्य लाहा, तपसी अंचल के  सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता  मंजे चटर्जी एवं तमाम स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए कन्याश्री युवाश्री जैसे सामाजिक कार्य कर रही है वही भाजपा के नेता वर्चुअल रैली के पीछे कई सौ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं । यह रकम कोरोना काल मे लाकडाउन से जुझ रहे देश की जनता की भलाई मे खर्च किया जा सकता था मगर भाजपा ने ऐसा नही किया।उन्होंने कहा कि पुरे देश मे अगर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोई आवाज उठा रही है तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है।

Leave a Reply