ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

परिवर्तन ने जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,जामुड़िया:जामुड़िया के केंदा एरिया के न्यू केंदा साल डांगा,बन धौडा,झांटीबान,कोडा पाडा और खासकेंदा के नजरुल पल्ली में स्वंयसेवी संस्था परिवर्तन ने जरूर मंदों के बीच वस्त्र बीतरण किया।वस्त्र वितरण के दौरान लोगों में एक खुशी का माहोल रहा। इस अवसर पर परिवर्तन के चंद्र मोहन झा ने कहा की परिवर्तन का एक मात्र लक्ष्य अधीक से अधीक लोगों तक पहुंच कर उनका दुख में भागीदारी निभायें।इसके लिए संस्था का प्रत्येक सदस्य प्रयासरत्त है।उन्होंने एक कविता के माध्यम से कहा ना आंखों में नफरत किसी के लिए” ना हांथों में कोई शस्त्र रहे ” परिवर्तन चाहे सब सब पढे सब बढे,हर सर को छत हर भूखे को भोजन हर तन को वस्त्र अपना लक्ष्य मानकर संस्था आगे बढ रहा है।वही वस्त्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अजीत कुमार साव, सुमित कुमार साव,चंदन पासवान,सैयलेश ठाकुर,शुभांकर सिंह, सुजित कुमार साव,गौतम यादव,रंजन राम,महेश महतो धनंजय तिवारी और चंद्रमोहन झा आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply