West Bengalव्यापार जगत

महिलाओं एवं सेल्फहेल्प ग्रुप को लोन देगा देब एवं देब निधि लिमिटेड

बंगाल मिरर, कोलकाता। समाजसेवी देबकुमार चटर्जी विभिन्न सामाजिक कार्य निरंतर करते आये हैं। अब उन्होंने समाज के कमजोर तबके के लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए देब एवं देब निधि लिमिटेड कंपनी का गठन किया है। उनकी कंपनी को केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय से अनुमति भी मिल चुकी है। देबकुमार चट्टोपाध्याय ने बताया कि देब एवं देब निधि लिमिटेड का उद्देश्य समाज की महिलाओं एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़े सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराना है। वहीं इस कंपनी के माध्यम से कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply