डीआरएम ने अम्फान पीड़ितों के लिए रवाना की राहत सामग्री
बंगाल मिरर, रेल संवाददाता, आसनसोल ः पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड आसनसोल रेल मंडल की ओऱ से शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अम्फान प्रभावितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी गयी। करीब साढ़े 11 लाख रुपये की राहत सामग्री लदे वाहन को आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार, एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि संकट में जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।