ASANSOLव्यापार जगत

प्रवासी मजदूरों को ऐप के माध्यम से रजिस्टर किया जाएगा: डीएम

व्यवसायी समस्याओं की सूची जल्द सौंपे

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में व्यवसाय संघ के साथ व्यवसायियों बैठक की जिला शासक पूर्णिमा जी ने व्यवसायियों की विभिन्न तरह की समस्याएं से अवगत हुए जिला शासक और व्यवसायियों की समस्या को 2 महीने के अंदर सरकारी तौर पर खत्म किया जाएगा यही आश्वासन दिया , सीमेंट मैन्यूफैचर्रस एसोसिएसन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया ने कहा जिला शासक ने हमारी समस्याएं सुनी है और साथ में यह भी कहा है व्यवसायियों को बाहर से मजदूर हैं उनको कार्य देना होगा सरकारी नियमों का पालन करना होगा जिला शासक पूर्णेंदु माजी ने बताया जिला प्रशासन की तरफ से ऐप के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान जिले में आए श्रमिकों को कार्य दिया जाएगा आने वाले दो-तीन महीनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बैठक में , पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल, नियामतपुर चैंबर के सचिन बालोदिया, बराकर के प्रेमशंकर मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply