बर्नपुर में आईएसपी ठेका कर्मी हुआ कोरोना पॉजिटिव
बंगाल मिरर, बर्नपुर : इस्पात नगरी बर्नपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाया गया हैै हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के नरसिंहबाँध के सरकारी कुँआ के समीप लालमिटीया इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे इलाके ने हड़कंप मच गया है। यह संक्रमित आईएसपी में ठेका श्रमिक है।
बताया जाता है की उक्त संक्रमित वयक्ति के तबियत ख़राब होने पर इएसआई अस्पताल पहुँचा, जिसके बाद उसे कआसनसोल जिला अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसका कोरोना जांच भी हुआ। जिसमे मरीज का रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उक्त मरीज को सनाका अस्पताल में भेज दिया गया। । पुलिस उसके संंपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटी है।



