BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBihar-Up-JharkhandCOVID 19KULTI-BARAKARव्यापार जगत

बिना पास के किसी भी व्यक्ति को झारखण्ड में प्रवेश की अनुमती नही: उपायुक्त

बंगाल मिरर, लालू चौधरी, निरसा। झारखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से रेस हो चुके हैं एवं राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए जिले के उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अखलेश वी वरियार ने शनिवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र मैथन तथा चिरकुण्डा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दुशरे राज्यों से झारखण्ड में प्रवेश पर उन्हें सरकार द्वारा निर्गत पास दिखाना अनिवार्य होगा।बिना पास के झारखण्ड में प्रवेश नही दी जाएगी उक्त बातें धनबाद जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया एवं सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को सकती से पालन का आदेश दिया गया हैं।एसडीएम राज महेश्वरी ने बताया कि सीमा पर जल्द ही स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाऐगी झारखण्ड में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को स्क्रीनिग करवाना अनिवार्य होगा निरीक्षण के दौरान एसएसपी अखलेश वी वारियर,एसडीपीओ बिजय कुशवाहा सहित निरसा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply