ASANSOLCOVID 19RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में मंदिर को किया गया सैनिटाइज

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी जामुड़िया: जामुड़िया शिवपुर बाबा द्वाटेश्वरनाथ मंदिर को श्रावण महीने की सोमवारी पूजा में होने वाली भीड़ की आशंका को मधेनज़र रखते हुए आज जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीलर बिहारी जी ऑटो सर्विस स्टेशन के सहयोग से पूरे मंदिर प्रांगण को सैनिटाइज करवाया। यह सेनिटाइजेशन का प्रोग्राम जमुरिया थाना के निर्देश पर और मंदिर कमेटी के सदस्य सुब्रतो घोषाल के अनुरोध पर किया गया। ज्ञात रहे विश्वव्यापी महामारी कोरोना में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जामुड़िया चेंबर ने आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एवम जामुड़िया थाना के साथ मिलकर जिस प्रकार से सेंनेटाइजेशन का कार्य अपने हाथों में लिया और अंजाम दिया उसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

जामुड़िया चेंबर के सचिव अजय कुमार खैतान ने बताया कि चैम्बर ने आसनसोल जिला अदालत परिसर, आसनसोल अदालत परिसर स्थित जिला संशोधनागार एवम विभिन्न सरकारी तथा गैरसरकारी परिसर एवं विभिन्न कारखानों का सेनेटाइजेशन पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में ही नही अपितु जिले के बाहर भी करवाया। श्रावण माह में सोमवार के दिन उमड़ने वाली भीड़ को मध्य नजर रखते हुए पुरे बाबा द्वाटेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में सेनेटाइजेशन का कार्य बिहारी जी ऑटो सर्विस स्टेशन के मैनेजर श्यामल कुमार मंडल की देखरेख में किया गया। आगामी चारों रविवार को भी इसी प्रकार से इस मंदिर प्रांगण का सैनिटाइजेशन करवाने का निश्चय किया गया है। चैम्बर सचिव तथा बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के डीलर अजय कुमार खैतान ने बताया कि अगर इस तरह का प्रस्ताव किसी अन्य मंदिर कमिटी द्वारा हमलोगों के पास आएगा तो हम
उस पर भी विचार कर सकते है।

riju advt

advt.