पश्चिम बर्द्धमान में मिले 6 कोरोना पाजिटिव, कुल संख्या 206, आइसोलेशन में 11
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिले में बीते 24 घंटे के दौरान छह कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं जिले में कुल संक्रमित की संख्या 206 हो गयी। वहीं आसनसोल जिला अस्पताल में शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से शनिवार और रविवार को कुल 11 कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। शनिवार को आसनसोल उत्तर थानांतर्गत रेलपार के सुकांत पल्ली इलाके से शनिवार को एक कोरोना संदिग्ध को अलावा बुधा, गिरजा मोड़, बर्नपुर स्थित नरसिंह बांध, अंडाल के रहमतनगर, बाराबनी के दोमाहनी, जामुड़िया के न्यू जामसोल तथा एक मुर्शिदाबाद के जंगीपुर का निवासी शामिल है। वहीं रविवार को बर्नपुर के कालाझरिया, आसनसोल के मोहिशीला तथा जामुड़िया के बहादुर के एक संदिग्ध को भर्ती कराया गया है।